Breaking News

प्रधानाचार्य गोपाल मिश्रा का निधन, उमड़ा जनसैलाब

# प्रधानाचार्य गोपाल मिश्रा का निधन, उमड़ा जनसैलाब
जौनपुर। नगर पालिका इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य गोपाल मिश्र का निधन हो गया। लगभग 57 वर्षीय श्री मिश्र जनपद के शिक्षा जगत में लोकप्रिय थे जो विगत एक वर्ष से बोन मैरो कैंसर से पीड़ित थे। पुणे के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हुआ। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र संतोष मिश्रा सुग्गू सहित 2 पुत्र व 2 पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही जनपद के शिक्षा जगत में शोक की लहर फैल गयी। कांग्रेस नेता रहे पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनिवास मिश्र के पुत्र गोपाल मिश्र इण्टर कालेज जासोपुर चकिया में प्रवक्ता रहे थे जो बाद में इण्टर कालेज हिंदी बघेला  के प्रधानाचार्य बने। उसके बाद उनका चयन प्रधानाचार्य पद पर नगर पालिका इण्टर कालेज जौनपुर में हुआ जो 4 वर्ष से यहां अपनी सेवा दे रहे थे। गद्दीपुर कजगांव के मूल निवासी श्री मिश्र एसएनबी इण्टर कालेज गद्दीपुर कजगांव के प्रबंधक भी थे। वर्तमान में वह माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष के साथ प्रधानाचार्य परिषद के उपाध्यक्ष भी थे। स्व. मिश्र के ज्येष्ठ पुत्र संतोष मिश्र सुग्गू ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार नगर से सटे रामघाट पर किया जायेगा।

No comments