प्रधानाचार्य गोपाल मिश्र के निधन पर जगह-जगह हुईं शोकसभाएं
# प्रधानाचार्य गोपाल मिश्र के निधन पर जगह-जगह हुईं शोकसभाएं
जौनपुर। नगर पालिका इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी संतोष मिश्र सुग्गू के पिता गोपाल मिश्र के निधन पर जनपद में चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। तमाम शिक्षकों सहित शिक्षक संगठनों ने शोकसभा करके उनके आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।
सिविल लाइन के पास स्थित एक प्लाजा में शोकसभा हुई जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी ने किया। इस मौके पर डा. यदुवंशी ने कहा कि श्री मिश्र के निधन से हम लोगों ने शिक्षा जगत के एक स्तम्भ को खो दिया। वह शिक्षा जगत के साथ जनसामान्य में भी समान रूप से लोकप्रिय थे। हम लोग उनके सरल स्वभाव के कायल रहे हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा में शैलेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, अमर सिंह, अनिल केशरी, रमेश मौर्य, जालन्धर गौतम, पवन प्रजापति, फरदीन, हिमांशु सेठ, शशांक राय मो. मोजम्मिल, कमलेश मौर्य, राहुल सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा, शक्ति सिंह, निलेश मौर्य आदि उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन अजित राज ने किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शिविर कार्यालय पर हुई जहां श्री मिश्र के निधन पर शोक जताया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि श्री मिश्र की असमय मृत्यु से माध्यमिक शिक्षक संघ मर्माहत है। हमेशा सक्रिय रहने वाले श्री मिश्र की कमी सदैव खलेगी। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोकसभा में जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, डा. राकेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, नरसिंह बहादुर सिंह, दिलीप सिंह, सुधाकर सिंह, गजाधर राय, सुनील सिंह, शशि प्रकाश मिश्र, हृदय नारायण उपाध्याय, ऋषि श्रीवास्तव, सतीश सिंह, दयाशंकर यादव, तिलकधारी सरोज आदि उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया।
माध्यमिक शिक्षक तदर्थ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां उपस्थित सभी शिक्षकों ने श्री मिश्र के निधन पर शोक जताया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा का संचालन मनोज तिवारी ने किया। इस अवसर पर विनीत जायसवाल, नीरज शुक्ला, रत्नाकर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश यादव, बबलू यादव, शिव प्रताप सिंह, रविन्द्र दुबे, सुनील उपाध्याय सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन की बैठक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में रोडवेज तिराहे पर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। इस मौके पर श्री मिश्र के निधन पर शोक जताते हुये दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गय। शोकसभा में रितेश यादव, डा. चन्द्रसेन, शैलेन्द्र कुमार, अवनीश मौर्य, राम सूरत वर्मा, कमल नयन, राजेश कुमार, संतोष दूबे, सुदीप सिंह, सतीश वमा्र, राजीव श्रीवास्तव, शशि मोहन अस्थाना, चन्द्र प्रताप सिंह, नागेन्द्र यादव, बृजभूषण, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments