केराकत व मुफ्तीगंज में दिव्यांगजनों की शिविर तिथि बदली
# केराकत व मुफ्तीगंज में दिव्यांगजनों की शिविर तिथि बदली
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि विकास खण्ड केराकत में दिव्यांगजन हेतु सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन 2 सितम्बर दिन सोमवार एवं विकास खण्ड मुफ्तीगंज में 9 सितम्बर दिन सोमवार को किया जाना था। चंूकि प्रत्येक सोमवार कोे मुख्य चिकित्सधिकारी कार्यालय पर दिव्यागंजनों हेतु शिविर का नियमित आयोजन किया जाता है जिसके चलते 2 सितम्बर को केराकत एवं 9 सितम्बर को मुफ्तीगंज में शिविर का आयोजन किया जाना सम्भव नहीं है। केराकत में दिव्यांगजनों हेतु शिविर का आयोजन 19 सितम्बर दिन गुरूवार व मुफ्तीगंज में 20 सितम्बर दिन शुक्रवार को किया जायेगा।
No comments