सरकार को जागृत करने के लिये सद्बुद्धि यज्ञ के साथ निकाली गयी पदयात्रा
# सरकार को जागृत करने के लिये सद्बुद्धि यज्ञ के साथ निकाली गयी पदयात्रा
जौनपुर। लगभग नौ वर्षों से निर्माणाधीन अधूरे पड़े पुल बीरमपुर- भड़ेहरी घाट, पसेवां-मई घाट, धर्मापुर-अखड़ो देवी घाट व धनेजा घाट के निर्माण के लिये विगत दो वर्षों से संघर्षरत सेतु निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने अधूरे पड़े पुल के निर्माण के लिये जमैथा-रामघाट से लेकर अखड़ो देवी घाट तक पदयात्रा निकाला। साथ ही अखड़ो देवी घाट पर निर्माणाधीन अधूरे पड़े पुल के नीचे पूरे विधि-विधान से सद्बुद्धि हवन यज्ञ किया। सद्बुद्धि हवन यज्ञ करते हुये समिति के लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस यज्ञ का मुख्य उद्देश्य सरकार व प्रशासन को जागृत करना है। हम सरकार द्वारा पुल निर्माण कार्य पूर्ण कराने की समय सीमा का लिखित आश्वासन चाहते हैं। समिति के प्रतिनिधि विकास तिवारी एडवोकेट ने कहा कि पुल निर्माण कार्य में भारी अनियमितता व सरकारी धन का दुरूपयोग हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड लखनऊ के माध्यम से 8 जनवरी 2018 को संतराज परियोजना प्रबंधक व एचसी तिवारी मुख्य परियोजना प्रबंधक वाराणसी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा उपलब्ध करायी गयी अद्यतन आख्या के अनुसार जिस पुल का निर्माणकार्य 7 करोड़ 25 लाख 89 हजार रूपये खर्च करके हो जाना चाहिये था, उसके निर्माण कार्य पर 9 करोड़ 24 लाख 38 हजार रूपये खर्च करके 58.35 प्रतिशत भौतिक प्रगति प्राप्त कर ली गयी है जबकि हकीकत यह है कि पुल निर्माण कार्य 40 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं हुआ है। इस अवसर पर सपा नेता अतुल सिंह, सर्वेश यादव, सोनू यादव, अभय राज, रूद्रेश त्रिपाठी, संजय सोनकर, शिवा, विनीत, साजन, आदर्श, पवन, हसमुख खान, भैयाराज, अनुभव, राजन, बादल, करन, बदलू, सूरज, आजाद कुरैशी, अगनू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments