Breaking News

गायत्री परिवार ने जौनपुर में किया 1008 पौधरोपण

# गायत्री परिवार ने जौनपुर में किया 1008 पौधरोपण
जौनपुर। गायत्री शक्तिपीठ लाइन बाजार द्वारा पर्यावरण को ठीक करने के उद्देश्य से अपने स्रोतों द्वारा इस वर्ष अब तक 1008  पौधा लगाया गया। पौधरोपण का यह कार्य कुद्दूपुर, ऊंचनीकला, बनपरवा, सई नदी पुल के आस-पास मंदिर व मस्जिद के बगल तथा गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। पर्यावरण कार्यक्रम को सफल बनाने में शशी सिंह, अभय सिंह, शिवकुमार, त्रिवभुन पाण्डेय, शिव नारायण मिश्रा, हरिश्चन्द्र, शिवगोविन्द, केके, सुशील, वीर बहादुर सिंह सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय है।

No comments