Breaking News

रसोइया को बचाने में प्रधानाध्यापक की गयी जान


Image result for electric shock# रसोइया को बचाने में प्रधानाध्यापक की गयी जान
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमौली में तैनात प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार मिश्र 55 वर्ष की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विद्यालय में नियुक्त रसोइया सुनीता देवी बच्चों को मध्याह्न भोजन के लिये किचन की ओर जा रही थी। परिसर के पास सजाये गये देवी पण्डाल में खींचे गये खुले बिजली के तार की चपेट में आने से गिरकर तड़पने लगी। रसोइया को तड़पता देख उसे बचाने के लिये कृष्ण कुमार मिश्र दौड़े और बचाने के दौरान खुद करंेट की चपेट में आने से गम्भीर रूप झुलस गये। विद्यालय में तैनात शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता व राजेश चन्द ने परिजनों को सूचना देकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला ले गये जहां डाक्टरों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि सुनीता का उपचार अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि मृत शिक्षक क्षेत्र के भेला-समोधपुर के निवासी थे। शिक्षक की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक 1 पुत्र व 3 पुत्रियों का पिता था। इधर प्रधानाध्यापक की आकस्मिक मौत से शिक्षा जगत में  शोक की लहर दौड़ गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय चौरसिया मयफोर्स मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

No comments