Breaking News

तरही शब्बेदारी का 76वां दौर 12 को

# तरही शब्बेदारी का 76वां दौर 12 को
जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया की आल इण्डिया कदीम तरही शब्बेदारी का 76वां दौर 12 अक्टूबर दिन शनिवार को रात्रि 8 बजे बलुआ घाट में होगी। कर्बला के सबसे कमसिन शहीद 6 माह के जनाबे अली असगर की याद में होने वाली इस शब्बेदारी में अंजुमन गुंचाए मजलूमिया फैजाबाद, हैदरी बनारस, शमशीर-ए-हैदरी जलालपुर अम्बेडकरनगर, पंजतनी सुल्तानपुर, असगरिया जंगीपुर गाजीपुर मजलिस को खेताब करेंगे। मौलाना नाजिम अली मऊ व अलविदाई मजलिस को डा. कमर अब्बास पढ़ेंगे जिसके बाद शबीहे, अलम, ताबूत निकाला जायेगा।

No comments