खजुरन-पूरा लाल मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त
# खजुरन-पूरा लाल मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त
जौनपुर। महाराजगंज क्षेत्र के खजुरन पूरा लाल की पुलिया इस समय काफी क्षतिग्रस्त हो गयी है जो किसी बड़ी घटना को निमंत्रण दे रही है लेकिन विभागीय लोगों का ध्यान नहीं जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उक्त मार्ग गद्दोपुर से होते हुये जौनपुर से सुल्तानपुर और गद्दोपुर, राजा बाजार से होते हुये प्रतापगढ़ को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग है। उक्त मार्ग की पुलिया कई माह से क्षतिग्रस्त है जिससे किसी भी समय जरा सी लापरवाही पर भारी हादसा हो सकता है। इस बाबत पूछे जाने पर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि राजेश दुबे का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया है लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी तक प्रशासन भी मौन है। वहीं इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।
No comments