भाजपा संगठन में बूथ अध्यक्षों को दिया जा रहा प्रलोभन
# भाजपा संगठन में बूथ अध्यक्षों को दिया जा रहा प्रलोभन
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी मछलीशहर मण्डल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कुछ लोगों द्वारा बूथ अध्यक्षों को प्रलोभन किये जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। देखने एवं सुनने को मिल रहा है कि चुनाव में अपने को वरिष्ठ भाजपा नेता बताकर बूथ अध्यक्षों को गुमराह किया जा रहा है। बूथ अध्यक्षों को अपने पक्ष में लाने के लिये गमछा का वितरण किया जा रहा है। इसको करके बूथ अध्यक्षों को सीधे-सीधे प्रलोभन दिया जा रहा है तथा इस प्रक्रिया से संगठन का नाम भी बदनाम किया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर कुछ बूथ अध्यक्षों का कहना है कि हमें गमछा देकर खरीदा जा रहा है। यह पूरी तरह गलत है जो पार्टी की नीति के खिलाफ है।
No comments