Breaking News

गोधना की ऐतिहासिक रामलीला का विजयदशमी मेला सम्पन्न

# गोधना की ऐतिहासिक रामलीला का विजयदशमी मेला सम्पन्न
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के गोधना गांव में एक सप्ताह से चल रही 121 वर्ष पुरानी रामलीला के समापन के बाद बीती रात विजयदशमी का मेला उसरा मैदान पर लगा। एक रथ पर राम व लक्ष्मण सवार हुये जहां दूसरे रथ पर रावण रहा। दोनों में भयंकर युद्ध हुआ जिसमें श्रीराम ने ब्रह्मास्त्र चलाकर दशानन रावण का वध किया। इसके बाद रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा जहां जय श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसके पहले मेले का शुभारम्भ रामलीला के वरिष्ठ कलाकार राम उग्रह सिंह ने राम व लक्ष्मण की आरती उतारकर की। इस अवसर पर डा. राजीव रतन सिंह, पंकज सिंह, वेद प्रकाश सिंह, बोस सिंह, आल्हा सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, राजेश सिंह, अजय सिंह, राजन सिंह, जय प्रकाश सिंह, गेरूड सिंह, अमित सिंह, पहलवान सिंह, सत्यम सिंह, हनी सिंह, दीपक सिंह, विद्या सिंह, सुनील सिंह, विमल सिंह, मुकेश सिंह, शुभम सिंह उपस्थित रहे। अन्त में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments