25 दिवसीय शिविर में डा. हेमंत ने साधकों से कराया योगाभ्यास
# 25 दिवसीय शिविर में डा. हेमंत ने साधकों से कराया योगाभ्यास
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के दरना में भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में चल रहे 25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर में रविवार के कार्यक्रम की शुरूआत डा. हेमन्त जिला प्रभारी युवा भारत ने किया जहां उन्होंने साधकों को योगिंग जागिंग का अभ्यास कराया। साथ ही युवाओं के लिये दण्ड बैठक में साधारण, हनुमान, वृश्चिक, मिश्र आदि दण्ड का अभ्यास कराया। कमर के रोगियों के लिये आसन व प्रणायाम का अभ्यास कराते हुये श्वास सम्बन्धित रोगों के लिये जलनेति क्रिया का अभ्यास कराया। इसी क्रम में वरिष्ठ योग प्रशिक्षक व संरक्षक भारत स्वाभिमान रामजग यादव ने दीपावली पर मनमोहक गीत से साधकों का मन मोह लिया। साथ ही भारत स्वाभिमान न्यास के शाहगंज तहसील प्रभारी शिव कुमार ने साधकों का उत्साहवर्धन किया जिसके बाद सर्वाइकल, कमर दर्द, घुटने के रोगियों का एक्यूप्रेशर द्वारा उपचार भी किया गया। इस अवसर पर वीरेन्द्र, प्रमोद, शेषराज संयोजक शिविर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। शिविर का संचालन शिव कुमार प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास ने किया।
No comments