गौशाला की दुर्व्यवस्था को लेकर डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के श्री राम जानकी मन्दिर मुरादपुर कोटिला में स्थापित गौशाला में साफ-सफाई न होने, भोजन-पानी आदि का समुचित प्रबन्ध न होने, उपचार के नाम पर खानापूर्ति होने से बीमार पड़ीं गायों को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी गम्भीर हो गया। इसको लेकर जिला मंत्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव द्वारा सभी जिम्मेदार अधिकारियों को शासनादेश जारी करते हुये गौ संरक्षण समिति का निर्धारण किया गया है जिसका क्रियान्वयन पूर्णरूपेण नहीं हो पा रहा है। इस अवसर पर सत्यम मौर्या, पंकज सिंह, विवेक सिंह, वीएस गुप्ता, चन्दन निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments