Breaking News

अब गौरावासियों को भी मिलेंगी होण्डा की सुविधाएंः गिरीश यादव

# अब गौरावासियों को भी मिलेंगी होण्डा की सुविधाएंः गिरीश यादव
जौनपुर। पहले लोगों को होण्डा की गाड़ियां लेने के लिये जिला मुख्यालय जाना पड़ता था परंतु अब गौराबादशाहपुर कस्बे के लोगों को खरीदने की सुविधा उनके दरवाजे पर ही उपलब्ध हो गयी है। उक्त बातें गौराबादशाहपुर कस्बे में खुले तिवारी होण्डा एजेंसी के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कही। प्रतिष्ठान का उद्घाटन श्री यादव के साथ जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, मड़ियाहूं विधायक डा. लीना तिवारी और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर एजेंसी के मैंनेजिंग डायरेक्टर डा. दिनेश तिवारी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह,  व्यापार मण्डल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, कुमुदेश्वर नाथ तिवारी, रमेश तिवारी, पत्रकार रत्नेश तिवारी, बृजेश तिवारी, आदर्श तिवारी, अभिषेक, राहुल, रोहित आदि उपस्थित रहे। अन्त में एजेंसी के संचालक विपिन तिवारी ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments