निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
शिविर का उद्धाटन करते हुए पूर्व मंत्री कुॅवर विरेन्द्र सिंह |
जौनपुर। सिस्टोपिक लेबोरेट्रीज‚ नई दिल्ली द्वारा स्व० डा० बीर बहादुर सिंह अतिथि गृह बिरहदपुर‚ जौनपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका भव्य उदघाटन मुख्य अतिथि कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह ( पूर्व मंत्री उ० प्र० सरकार व पूर्व एम० एल० सी०) के द्वारा किया गया।
दवा विरतरित करते हुए डा० एवं रिजनल सेल्स मैनेजर भरत कुमार |
शिविर में वाराणसी के डा० एस० बी० सिंह ( एम० डी०)‚ डा० अरविन्द‚ डा० जफर इकबाल‚ ने अपना योगदान दिया तथा मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया एवं सिस्टोपिक लेबोरेट्रीज़ नई दिल्ली के द्वारा मुफ्त दवा वितरित की गई एवं मधुमेह‚ उच्च रक्त चाप‚ बी० एम० एवं यूरिक एसिड मुफ्त जाँच किया गया। इस अवसर पर भरत कुमार (रिजनल सेल्स मैनेजर – सिस्टोपिक लेबोरेट्रीज़)‚ रवि सिंह‚ देव गुप्ता (ल्यूपिन)‚ तथा संयोजक डा० इन्द्र बहादुर सिंह प्रधान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments