डोंगल भुगतान व्यवस्था के खिलाफ प्रधानों ने उठायी आवाज
# डोंगल भुगतान व्यवस्था के खिलाफ प्रधानों ने उठायी आवाज
जौनपुर। जनपद के करंजाकला ब्लाक के सभागार में प्रधान संघ की बैठक हुई जहां डोंगल (आनलाइन) भुगतान व्यवस्था का विरोध किया गया। इस मौके पर विकास कार्यों में आने वाली तमाम समस्याओं को उठाया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि प्रधानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गांव के विकास कार्य में जो भी समस्याएं आ रही हैं, वह शीघ्र दूर किया जाय। प्रधान राम आसरे ने कहा कि आनलाइन डोंगल व्यवस्था से भुगतान करने में समस्या उत्पन्न हो रही है, इसलिये इस पर रोक लगायी जाय। प्रधान परमानन्द मौर्य ने कहा कि अब एकजुट होकर रहना होगा। इसके अलावा प्रधान दिनेश मौर्या, तारिक, साहब लाल यादव, विजय शंकर, धनी राम मौर्य, लालचन्द, राणा, चंचल सिंह सहित अन्य ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र, अन्नु, शमशेर, चन्द्रशेखर, जगदीश, अखिलेश, अवतार, असलम, बाबू राम, योगेन्द्र कुमार, सुरेश निषाद, राजेश चौहान आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार ने किया।
No comments