पूविवि के कुलपति के खिलाफ सड़क पर उतरे युवाजन
# पूविवि के कुलपति के खिलाफ सड़क पर उतरे युवाजन
पीएचडी संघर्ष मोर्चा करेगी उग्र आंदोलनः दिव्य प्रकाश
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीएचडी के परीक्षा परिणाम में हुई भारी धांधली को लेकर आक्रोशित अभ्यर्थियों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। रविवार को नगर के सद्भावना पुल पर पीएचडी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधित्वकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जनपद के तमाम राजनैतिक संगठनों की उपस्थिति में पूविवि के कुलपति प्रो. राजाराम यादव के प्रतीकात्मक चित्र पर कालिख पोत करके अपना आक्रोश प्रदर्शित किया। तत्पश्चात् श्री सिंह ने कहा कि कुलपति द्वारा साजिशन पीएचडी प्रवेश परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परिणाम आने के एक सप्ताह बाद अनुत्तीर्ण कर दिया गया। इसके पीछे इनकी काली मंशा जाहिर होती है। ऐसे अयोग्य कुलपति को राज्यपाल द्वारा स्वतः संज्ञान में लेकर बर्खास्त कर देना चाहिये। उन्होंने कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों को एक सप्ताह बाद विवि द्वारा फेल कर दिया गया है। उनके समर्थन में जिले के सभी युवा राजनैतिक संगठनों ने अपना समर्थन देते हुये एक स्वर में कहा कि यदि उनकी पीड़ा का निराकरण शासन व प्रशासन द्वारा 3 दिन के अन्दर नहीं किया गया तो हम उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक अपनी लड़ाई को लेकर जायेंगे। इस अवसर पर सपा नेता अतुल सिंह, समाजसेवी विकास तिवारी एडवोकेट, विराज ठाकुर, शशांक तिवारी, शशांक मिश्रा, तनु श्री, शोएब, प्रतीक सिंह, संदीप कुमार, संजय सोनकर, नीरज यादव, अभय सिंह, अमित श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, शिवम सिंह गौड़ा, अमन, तनुजा, रूद्रेश त्रिपाठी सहित तमाम युवा उपस्थित रहे।
No comments