क्राइम ब्रांच व बक्शा पुलिस ने शातिर ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
# क्राइम ब्रांच व बक्शा पुलिस ने शातिर ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
जौनपुर। हत्या के आरोप में फरार चल रहे 50 हजार रूपये के ईनामी शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच टीम व थाना बक्शा ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पिस्टल, कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद होने की बात कही। रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये अपर आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि काफी लम्बे समय से हत्या के आरोप में फरार चल रहे 50 हजार रूपये के शातिर बदमाश को उपरोक्त पुलिस टीम ने बक्शा क्षेत्र के शिवगुलामगंज चौराहा-छंुछा घाट मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। वह लखौवां बाजार के प्यारे लाल यादव की हत्या आरोपी है। श्री राय ने बताया कि आरोपी आनन्द सिंह उर्फ शोले सिंह पुत्र स्व. अशोक सिंह निवासी लखौवां थाना बक्शा है जिसके पास से एक देशी पिस्टल 32 बोर, 2 पिस्टल मैगजीन, 3 कारतूस जिंदा, 1 खोखा कारतूस 32 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पिस्टल व गाड़ी के सम्बन्ध में अधिकार पत्र तलब किया गया तो नहीं दिखा सका। साथ ही उसने बताया कि वह गाड़ियों को चोरी करके बेचता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विरेन्द्र बरवार प्रभारी स्वाट, उपनिरीक्षक बालेन्द्र यादव स्वाट, उपनिरीक्षक शशि चन्द्र चौधरी थानाध्यक्ष बक्शा सहित रामकृत यादव, अमित सिंह, ओपी जायसवाल, जयदेव मौर्य, अमित सोनी सर्विलांस सेल, रिंकू सिंह, सुशील सिंह, जयशील तिवारी, तेज बहादुर सिंह, दीपक मिश्र, अमित सिंह, वेद प्रकाश राय स्वाट टीम, राजेश राय, संजय ओझा, सर्वेश सिंह, जयराम तिवारी व पवन दूबे थाना बक्शा शामिल रहे।
No comments