साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायः डा. तारिक शेख
# साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायः डा. तारिक शेख
जौनपुर। सिटी नर्सिंग होम शाहगंज के संचालक डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने वाराणसी के कुछ हिस्सों में आयी बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिये निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जहां लगभग 500 लोगों का परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी को 5 से 10 दिन तक की निःशुल्क दवा देते हुये कुछ सावधानी बतायी। उन्होंने बताया कि इस समय मौसम भी बदल रहा है जिससे सर्दी, जुकाम, बुखार, उल्टी, पेट दर्द, फोड़ा, फुंसी, खुजली आदि भी बढ़ गये हैं जिसकी सही उपचार साफ-सफाई व खानपीन है। इस दौरान उन्होंने कुछ खाद्यान्न सामग्री का भी वितरण किया। शेख बदरूद्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटी ट्रस्ट व सिटी नर्सिंग होम शाहगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में पैथोलॉजिस्ट दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, शिव कुमार अध्यापक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments