पत्रकारों ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम को भेजा ज्ञापन
# पत्रकारों ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम को भेजा ज्ञापन
राधेश्याम हत्याकाण्ड की निन्दा, मुआवजा देने की उठायी आवाज
जौनपुर। मछलीशहर तहसील के पत्रकारों का शिष्टमण्डल आरपी सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी मछलीशहर के न रहने पर तहसीलदार सन्तोष सोनकर को सौंपा। साथ ही कुशीनगर में दिनदहाड़े कलम के सिपाही राधेश्याम शर्मा की हत्या की निन्दा करते हुये मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता के रूप में 25 लाख रूपया देने के अलावा परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की मांग किया। इस अवसर पर आरपी सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, अनुराग सिन्हा, जफर खां, दीपक शुक्ला, नानक चन्द्र त्रिपाठी, विपिन मौर्या, सुनील पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, विभाष यादव, सत्य नारायण यादव, दानिश रजा, भोला नाथ यादव सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
No comments