ग्रामीण जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित, सैकड़ों लाभान्वित
# ग्रामीण जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित, सैकड़ों लाभान्वित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं एसवीडी गुरूकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊंचगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंचगांव में ग्रामीण जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। बताते चलें कि महामहिम राज्यपाल के आदेश के अनुक्रम में पूविवि के कुलपति द्वारा उक्त गांव को गोद लिया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक राकेश यादव ने मां सरस्वती व सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डा. एसपी यादव, डा. राघवेन्द्र व डा. अंशुमान ने अपनी पूरी टीम के साथ सेवा दिया जहां 170 लोगों का परीक्षण करके दवा दी गयी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने किया। तत्पश्चात् प्रबंधक डा. उमेश चन्द्र तिवारी ने लौहपुरूष की जयन्ती पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा. राकेश तिवारी, रामप्यारे, वीरेन्द्र यादव, अरूण पाण्डेय, उदय सिंह, राजेन्द्र तिवारी, जयशंकर पाण्डेय, विनोद मिश्र, दयाराम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
No comments