डीएम ने मरीजों को फल देकर जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
# डीएम ने मरीजों को फल देकर जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
जौनपुर। भारत रत्न सरदार पटेल की जयंती पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया। साथ ही जनरल सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से पूछा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है। उन्होनंे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय को निर्देशित किया कि अस्पताल में साफ-सफाई नियमित रूप से करायें। अस्पताल में दवाओं के उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments