लुबी पम्पस डीलर मीट आयोजित, दी गयी जानकारी
# लुबी पम्पस डीलर मीट आयोजित, दी गयी जानकारी
जौनपुर। लुबी पम्पस अहमदाबाद के तत्वावधान में नगर के एक उपवन में डीलर मीट का आयोजन हुआ जहां क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय पारेख ने कम्पनी की उपलब्धियों व भावी योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। साथ ही किसानों के हित में कम्पनी की भूमिका पर भी चर्चा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिये प्रयत्नशील है। इसके मद्देनजर सरकार किसानों के हित में तमाम लाभकारी योजनाएं चला रही हैं तथा सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। कार्यक्रम आयोजक विनोद जायसवाल, अश्वनी जायसवाल एवं अभिषेक जायसवाल ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के सभी डीलर्स व सर्विस सेन्टर के संचालक उपस्थित थे। अन्त में सीनियर सेल्स एक्सक्यूटिव सूर्यकांत ने सभी के प्रति आभार जताया।
No comments