शाहगंज में सड़क सुरक्षा जाकरूकता कार्यक्रम आयोजित
# शाहगंज में सड़क सुरक्षा जाकरूकता कार्यक्रम आयोजित
एआरटीओ यूबी सिंह, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने दी जानकारी
जौनपुर। द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज शाहगंज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान स्कूल के समस्त स्टाफ सहित 500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) यूबी सिंह ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान करते हुये अपील किया कि बिना हेलमेट के वाहन न चलायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें, 18 वर्ष आयु पूर्ण होने के पश्चात वैध लाइसेंस प्राप्त करके ही वाहन संचालन करें एवं सड़क सुरक्षा को जीवनशैली का भाग बनायें। इसके पश्चात कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करने की अपील करते हुये उन्हें अपने माता-पिता, रिश्तेदार एवं मित्रों को भी जागरूक करने की अपील किया। कार्यक्रम में दो छात्राओं एवं दो छात्रों ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में प्रधानाचार्य फादर एन्थोनी शामी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर फादर सोनू, शैलेन्द्र सर, साइमन पीटर, एखलाक सर, डीडी सिंह, अजय, राजेश, पवन, समरजीत, वीपी जान, जेपी शुक्ला, प्रशान्त सर के साथ परिवहन कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments