भरत मिलाप पर निकली भव्य शोभायात्रा
# भरत मिलाप पर निकली भव्य शोभायात्रा
डा. प्रदीप दूबे
डा. प्रदीप दूबे
जौनपुर। लंका विजय के उपरांत विजय रथ पर आरूढ़ राम, लक्ष्मण, जानकी व मारूतिनन्दन के आगे-पीछे भारी संख्या में रथ, हाथी घुड़सवार, पैदल चल रहे लोग गाजे-बाजे के साथ विजय उत्सव मनाये। नवयुवक रामलीला समिति ईशापुर (डिहवा) में वर्षों से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुये अपार भक्ति, भाव, अगाध श्रद्धा व प्रेम के वातावरण में प्रतिवर्ष लोग रामलीला का मंचन करते हैं। रावण वध के उपरांत भरत मिलाप पर मर्यादा पुरूषोत्तम की दिव्य झांकी सहित चारों भाइयों का मिलन देखकर लोगों के नेत्रों से बरबस आंसू छलक पड़ते हैं। धार्मिक आयोजनों के प्रति अगाध श्रद्धा भाव रखने वाले समिति के रामधारी चौरसिया व रामेश्वर साहू संयुक्त रूप से सतत् सहयोग करते हैं। बता दें कि जहां रामधारी चौरसिया के पुत्र, पौत्र आदि सरकारी सेवा में रहते हुये इस धार्मिक आयोजन हेतु अवकाश लेकर गांव पहुंच जाते हैं, वहीं रामेश्वर साहू कलकत्ता के व्यवसाय को त्याग करके प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना से रामलीला समापन तक रहकर सेवा करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामधारी चौरसिया, रामेश्वर साहू, श्यामजी चौरसिया, शिवाजी चौरसिया, रामजी, जितेन्द्र, संजय पाण्डेय, अनन्त राम, राजाराम साहू, रामसुख गुप्ता, छोटे लाल, अरविन्द पाण्डेय, दीपक, टिंकू गुप्ता, महेन्द्र पाण्डेय, रामरूप बिन्द, समर बहादुर प्रजापति सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
No comments