Breaking News

किसान का पुत्र बना नायब तहसीलदार, लोगों ने दी बधाई

# किसान का पुत्र बना नायब तहसीलदार, लोगों ने दी बधाई
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के रामपुर सोइरी गांव के धनराज कुमार ने पीसीएस परीक्षा में 40वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। नायब तहसीलदार का ओहदा मिलने पर धनराज के परिवार में खुशी का माहौल है। उक्त गांव के गया प्रसाद के 3 पुत्रों में सबसे छोटे धनराज कुमार की प्रारम्भिक शिक्षा गांव से ही पूरी हुई। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिये लखनऊ के आईटी से बीटेक की डिग्री 2006 में हासिल कर दूरदर्शन में असिस्टेंट इंजीनियर की नौकरी करने लगे। दोस्तों से प्रेरित होकर पीसीएस बनने का सपना लिये तैयारी में जुटे धनराज कुमार बीएसएनएल में जूनियर टेलीकॉम आफिसर हैं। पीसीएस 2016 के साक्षात्कार में डेढ़ नम्बर से चयनित होने से वंचित धनराज ने हार न मानते हुये कठिन परिश्रम करना जारी रखा। 2017 की पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर वह नायब तहसीलदार बने। दौड़ गयी। इधर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन बाजार अनुराग वर्मा, समाजसेवी चन्दन सेठ, ग्राम प्रधान प्रेम सागर पटेल, भइया लाल राजभर, अनिल राव, राजेश गुप्ता सहित तमाम लोगों ने धनराज को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

No comments