जेसीआई जौनपुर ने डाण्डिया महोत्सव, राकेश, संजीव व जूही ने मारी बाजी
# जेसीआई जौनपुर ने डाण्डिया महोत्सव, राकेश, संजीव व जूही ने मारी बाजी
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर में पहली बार डाण्डिया महोत्सव का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता संजय गुप्ता ने किया। महोत्सव में बेस्ट डाण्डिया मेल का प्रथम अवार्ड पूर्व अध्यक्ष राकेश जायसवाल व द्वितीय अवार्ड बेस्ट डाण्डिया मेल वार्ड जोन मैनेजमेंट डायरेक्टर आलोक सेठ को मिला। वहीं जेसीरेट बेस्ट डाण्डिया फिमेल अवार्ड प्रथम जूही वर्मा व द्वितीय बेस्ट डाण्डिया फिमेल अवार्ड श्रद्धा जायसवाल को मिला। साथ ही बेस्ट कपल अवार्ड में संजीव जायसवाल व ज्योति जायसवाल और द्वितीय अवार्ड बेस्ट कपल का रामकृपाल जयसवाल व वर्षा जायसवाल को मिला। बेस्ट कपल का प्रथम अवार्ड खालसा सारिज की तरफ से कपल्स को दिया गया। वहीं बच्चों ने बहुत शानदार ढंग से डाण्डिया महोत्सव में भागीदारी की जिसमें म्यूजिकल चेयर अवार्ड प्रथम सृष्टि जायसवाल व द्वितीय रोहन श्रीवास्तव को मिला। वहीं जेसीरेट म्यूजिकल चेयर अवार्ड में बबीता जायसवाल ने बाजी मारी। तत्पश्चात् पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, मण्डल निदेशक आलोक सेठ, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर जयसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने जेसीआई परिवार के इस आयोजन की खूब सराहना किया। इस अवसर पर अजयनाथ जायसवाल, धर्मेन्द्र सेठ, संजीव जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, दीपक बाधवा, संतोष अग्रहरी मेडिकल, रमेश श्रीवास्तव, राजकुमार जायसवाल, आकाश, कृष्ण गोपाल, मनीष तिवारी, विशाल वर्मा, कृष्ण गोपाल, दिलीप सिंह, हाफिज, स्वीट चेयरपर्सन वंदना गुप्ता, कोआर्डिनेटर श्रद्धा जायसवाल, जेसीरेट सचिव जूही वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जेसीरेट चेयरपर्सन सुधा बैंकर, पूनम जायसवाल, सोनी जायसवाल, स्वर्णिमा जायसवाल, मंजू जायसवाल, अनीता सोनी, अर्चना सिंह, रीना सेठी, पिंकी जायसवाल, रेनू मौर्या, किरण सेठ, वंदना सेठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरव सेठ ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक संजय बैंकर व मनीष मौर्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments