Breaking News

जौनपुर के लाल जगदीश ने कुश्ती में जीता रजत पदक

# जौनपुर के लाल जगदीश ने कुश्ती में जीता रजत पदक
जनपद आगमन पर पहलवानों ने किया जोरदार स्वागत
जौनपुर। आगरा में आयोजित 61वीं अखिल भारतीय अन्तर रेलवे चैम्पियनशिप में जौनपुर के लाल जगदीश प्रसाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है। ग्रीको रोमन के 60 किलोग्राम भार वर्ग में जगदीश ने पूरे देश से रेलवे के आये पहलवानों को आसमान दिखाकर रजत पदक जीता। पदक जीतने के बाद जनपद आगमन पर आये जगदीश पहलवान का कुश्ती संघ के संरक्षक/शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने स्वागत किया। नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सभी ने बजरंग बली के जयघोष से पूरे वातावरण को गूंजायमान कर दिया। बता दें कि धर्मापुर के मूल निवासी जगदीश प्रसाद वर्तमान में खेल कोटे से डीजल रेल कारखाना वाराणसी में कार्यरत हैं। स्वागत समारोह का संचालन अजीत राज ने किया। इस अवसर पर यादव युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि यादव, राष्ट्रीय पहलवान धनंजय यादव, शिवम यादव, चन्द्र प्रकाश यादव, शनि यादव, शुभम यादव, विकास यादव, बाबू, संदीप यादव, अखिलेश यादव, धनुर्धर यादव, जनार्दन यादव, सिकन्दर सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments