जनता का रूख अखिलेश की तरफ फिर बढ़ रहाः सुशील श्रीवास्तव
# जनता का रूख अखिलेश की तरफ फिर बढ़ रहाः सुशील श्रीवास्तव
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के निर्वाचित विधायकों के प्रति क्षेत्रीय जनता द्वारा दिये गये सहयोग से यह संकेत मिल रहे हैं कि जनता का जुड़ाव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति बढ़ गया है। जनता अब श्री यादव की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। उक्त बातें मछलीशहर तहसील परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कही। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को जीत की बधाई देते हुये सभी को मिठाई भी खिलायी। इसी क्रम में उन्होंने आगामी स्नातक निर्वाचन के लिये समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को जिताने के लिये लोगों से अपील किया। इस अवसर पर आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, दिनेश सिन्हा एडवोकेट, विपिन मौर्या एडवोकेट, निजामुद्ीन शाह, श्याम बहादुर पाल, श्याम नरायन बिन्द, डा. ईश्वर लाल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments