पत्रकार को पितृशोक, साथियों ने जताया शोक
# पत्रकार को पितृशोक, साथियों ने जताया शोक
जौनपुर। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष नागर के लगभग 80 वर्षीय पिता डा. पन्ना लाल नागर का शुक्रवार को तड़के निधन हो गया। परिजनों के अनुसार श्री नागर अपने पैतृक आवास बेलांव मुफ्तीगंज में परिजन के साथ रहते थे। उनके एकमात्र पुत्र संतोष नागर सपरिवार जनपद सोनभद्र के शाहगंज में रहते हैं। श्री नागर का अंतिम संस्कार बेलांव घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके पुत्र संतोष नागर ने दिया। इसकी जानकारी होने पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति, संरक्षक डा. सीडी सिंह, श्याम नारायण पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव डा. आरपी विश्वकर्मा, आद्या प्रसाद सिंह, अजय मिश्रा, संजय पाण्डेय सहित तमाम लोगों ने शोक जताया।
No comments