सामाजिक कार्यो में अग्रणी संस्था है रेडक्रास सोसायटी
# सामाजिक कार्यो में अग्रणी संस्था है रेडक्रास सोसायटीः नायक
रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक में न होने दें खून की कमी
जौनपुर। ग्राम्य विकास आयुक्त एवं जिले के नोडल अफसर के. रविंद्र नायक ने कहा है कि भारतीय रेड्क्रास सोसायटी, सभी सामाजिक संस्थाओं में अग्रणी संस्था हैं। उन्होंने संस्था के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि जौनपुर अधिक आबादी वाला जनपद है यहां हादसे अधिक होते है। ऐसे में कोई भी मरीज खून की कमी से नहीं मरना चाहिए। रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों का दायित्व है कि हर माह रक्तदान शिविर आयोजित कर खून की कमी को दूर करें। ऐसा करना पुनीत व आदर्श मानवीय कार्य होगा।
श्री नायक लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व आयुक्त ग्राम्य विकास को सदस्यों ने बुकें, स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर संमानित किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में रेडक्रास अच्छा कार्य कर रहा है। जौनपुर में भी इसे और अधिक सक्रिय किया जाना चाहिए। इसके लिए प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खास रूचि लेनी चाहिए। कारोबारी अरूण सिंह ने कहा कि रेडक्रास द्वारा जुलाई एवं अक्टूबर माह में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा चुका है। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि रेडक्रास कमेटी जिले में अभी गठित नहीं हुई है। इसका गठन कर इसे सक्रिय किया जाना समय की आवश्यकता है। विनीत सेठ ने कहा कि सामाजिक कार्यो में रेडक्रास के सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। डा. मनोज वत्स ने कहा कि जल्द की मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। विकेश उपाध्याय ने इंग्लिश क्लब की समस्या उठाते हुए उसके आधुनिकीकरण की आवश्यकता जताई। कारोबारी अमित गुप्ता, डा. आदित्य सिंह, शशीकांत सिंह, विकास यादव ने आयुक्त ग्राम्य विकास को विश्वास दिलाया कि ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं आने दी जाएगी। विभिन्न संगठनों के साथ सांमजस्य स्थापित कर शिविर समय - समय पर लगाया जाएगा। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी दयाराम, गौतम गुप्ता, लाल उपाध्याय, अमित सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद रहें।
No comments