Breaking News

अयोध्या मुद्दे पर न्यायालय के फैसले का सम्मान होगाः मौलाना कल्बे

# अयोध्या मुद्दे पर न्यायालय के फैसले का सम्मान होगाः मौलाना कल्बे
जौनपुर। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य व लखनऊ बड़े इमामबाड़े के इमाम जुमा शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जावाद ने अयोध्या मुद्दे पर कहा कि बाबरी मस्जिद प्रकरण पर जो भी फैसला सुप्रीम कोर्ट का आयेगा, उसे देश का मुसलमान स्वीकार करेगा। उक्त बातें उन्होंने नगर के पान दरीबा में समाजसेवी हैदर अब्बास के आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुये कही। उन्होंने कहा कि मुसलमान नहीं चाहता कि देश की एकता और अखण्डता को खतरा पैदा हो। ऐसे में सभी धर्मों के लोगों को चाहिये कि न्यायालय के फैसले का सम्मान करें और आपसी भाईचारे को हमेशा कायम रखें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड पहले ही कह चुका है कि हम सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानने को तैयार हैं। ऐसे में बहुसंख्यक समाज को भी उनके फैसले का सम्मान करना चाहिये। मौलाना ने सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अयोध्या मुद्दे से अपना वाद वापस लिये जाने पर कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अपना दावा वापस नहीं लिया है। यह खबरें पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद हैं। लोगों को अफवाहों पर नहीं ध्यान देना चाहिये। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिया वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच करने का स्वागत करते हुये कहा कि जांच की सिफारिश तो हो गयी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी है। ऐसे में वक्फ बोर्ड के कर्मचारी और चेयरमैन भ्रष्टाचार के कारनामों के सबूत को मिटाने में लगे हुये हैं।

No comments