Breaking News

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया किसान दिवस, बांटा करोड़ों ऋण

# बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया किसान दिवस, बांटा करोड़ों ऋण
जौनपुर। बैंक आफ बड़ौदा द्वारा विश्व खाद्य दिवस पर बड़ौदा किसान दिवस का आयोजन किया गया। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित सिद्धार्थ उपवन में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि बैंक द्वारा 1 से 15 अक्टूबर तक किसान पखवाड़ा मनाया जाता है। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतीक अग्निहोत्री क्षेत्रीय प्रमुख वाराणसी क्षेत्र ने किसानों को विभिन्न प्रकार के ऋण उत्पादों की जानकारी देते हुये दैनिक जीवन में किसान की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही उप क्षेत्रीय प्रमुख रंजीत झा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान बैंक द्वारा जनपद के 146 किसानों को 3.02 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया गया। किसानों को संगीत के माध्यम से मनोरंजन करते हुये कृषि से सम्बन्धित स्टाल (ट्रैक्टर, खाद, बीज, दवा एवं स्वास्थ्य परीक्षण) की व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम का संचालन आलोक पाण्डेय ने किया। अतिथियों का स्वागत नीतीश यादव शाखा प्रमुख बदलापुर व आशीष श्रीवास्तव शाखा प्रमुख वाजिदपुर तिराहा ने किया तो केके सिंह शाखा प्रमुख सिपाह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर सैकड़ों किसानों सहित जिले के सभी शाखा प्रमुख के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments