हत्या का प्रयास व बलवा का आरोपी गिरफ्तार
# हत्या का प्रयास व बलवा का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के रामकोला गांव में वलवा एवं हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को उसके घर के सामने से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार जून 2019 में साइकिल से किशोरी को धक्का लगने के प्रश्न पर हिन्दू-मुस्लिम के बीच मारपीट हो गयी थी। उसमें हत्या के प्रयास व बलवा के मामले में रामकोला निवासी दिनेश यादव अभियुक्त है जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी। ऐसे में मिली सूचना पर सोमवार को चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ उसके घर के सामने से ही कहीं भागने की फिराक में खड़े रामकोला निवासी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।
No comments