जन शिक्षण संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय पर जयंती मनायी गयी
# जन शिक्षण संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय पर जयंती मनायी गयी
जन शिक्षण संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय पर जयंती मनायी गयी। जहां निदेशक सुधा सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बलराम इण्टर कालेज कलीचाबाद में प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र यादव सहित अन्य लोगों ने पौधरोपण किया। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी जिसका समापन जन शिक्षण संस्थान कार्यालय पर संगोष्ठी के साथ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. ब्रह्मेश शुक्ल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता डा. सुधा सिंह व संचालन कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर किरन मिश्रा, विनोद मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments