Breaking News

दिव्यांग बच्चों के साथ जयंती मनाते राजेश स्नेह ट्रस्ट के लोग

जौनपुर # दिव्यांग बच्चों के साथ जयंती मनाते राजेश स्नेह ट्रस्ट के लोग
राजेश एस. ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा स्थापित नया जीवन दिव्यांग बच्चों के स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र पर कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने दिव्यांग बच्चों को गांधी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि अंजनी तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। तत्पश्चात् बच्चों को मिष्ठान, फल आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर शशांक शेखर, महेश वर्मा, राजेश गुप्ता, सुमित, नीभा, अनिल पाण्डेय, वन्दना आदि उपस्थित रहे। अन्त में ट्रस्ट के प्रबन्धक राजेश कुमार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments