Breaking News

आदर्श स्कूल में कार्यक्रम आयोजित, दी गयी जानकारी

# आदर्श स्कूल में कार्यक्रम आयोजित, दी गयी जानकारी
जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा सोशल स्टडी प्वाइण्ट के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श प्राथमिक विद्यालय लाडलेपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर शिक्षक बृजेश पाण्डेय ने कहा कि महात्मा गांधी के कार्य व विचार आज भी जिंदा हैं। गांधी जी आज हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनके कार्य व विचार समाज के लिये प्रासंगिक है। शिक्षक अमलेश कुमार ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को महात्मा जी के जीवन दर्शन व किये गये सामाजिक प्रयासों को अध्ययन कर उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिये। सोशल स्टडी प्वाइण्ट के रामसागर विश्वकर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने बच्चों को श्रमदान, स्वच्छता, जीवन जीने की कला, पर्यावरण आदि पर चर्चा करते हुये बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

No comments