ग्राहक सेवा की सुगमता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहाः जगमोहन
# ग्राहक सेवा की सुगमता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहाः जगमोहन
2011 लोगों में 69.70 करोड़ रूपये का ऋण बांटा गयाः नवनीत गुप्ता
जौनपुर। यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा नगर के एक होटल में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्राहक उन्मुखी कदम नामक आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी दिनेश सिंह, बैंक के वाराणसी अंचल के महाप्रबन्धक जगमोहन सिंह और क्षेत्र प्रमुख नवनीत गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् महाप्रबन्धक श्री सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम बैंकिंग को घर-द्वार तक ले जाने और ग्राहकों के लिये सेवाओं की सुगमता को बढ़ाने के लिये किया जा रहा है। इसी क्रम में अध्यक्षता करते हुये क्षेत्र प्रमुख श्री गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी सहित तमाम बैंकों ने अपना स्टाल लगाकर ग्राहकों से समन्वय स्थापित किया। श्री गुप्ता ने बताया कि 2011 ग्राहकों को 69.70 करोड़ रूपये का ऋण भी बांटा गया। इसके अलावा जिलाधिकारी श्री सिंह सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये यूनियन बैंक के इस कार्य की सराहना किया। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के तमाम अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक आदि उपस्थित रहे।
No comments