Breaking News

जीवन के लिये कल्याणकारी है गीता, भागवत व रामायणः मदन मोहन

# जीवन के लिये कल्याणकारी है गीता, भागवत व रामायणः मदन मोहन
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में चल रहे पांच दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन वाराणसी से पधारे कथावाचक मानस कोबिद डा. मदन मोहन मिश्र ने कहा कि मानव जीवन के लिये कल्याणकारी है। गीता, भागवत व रामायण मानव को अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाता है। माता लक्ष्मी से भगवान विष्णु बताते हैं कि हो सकता है कि मैं बैकुण्ठ में मन्दिर में योगियों के पास न मिलू तो समझना कि मैं किसी भक्त के अधीन उसकी भक्ति से बंध गया हूं, क्योंकि जो भी भक्त मेरा हमेशा भजन, सत्संग, मेरा नाम जपते हुये कीर्तन करता है, निष्काम भाव से भक्ति करता है, ऐसे भक्त की भक्ति में मैं बंध जाता हूं। उन्हीं के हृदय में मेरा निवास स्थान हो जाता है। जो लोग दीन-दुखियों की सेवा, भूखे को भोजन, असहाय की सहायता, पीड़ित रोगी को उपचार, गरीब बहन-बेटियों के शादी-विवाह में हमेशा सेवाभाव, भजन करते हैं, ऐसे भक्त हमारे परम प्रिय होते हैं। इसी क्रम में कथा वाचक डा. अखिलेश चन्द्र पाठक ने उपस्थित लोगों को सामाजिक, मानवता एवं धार्मिकता का संदेश दिया। इस अवसर पर मदन गुप्ता, राम आसरे गुप्ता, हनुमान त्रिपाठी, शिव आसरे गिरी, विनोद मोदनवाल, अनिल साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सैकड़ो की संख्या मे भक्तजन मैजूद थे कथा प्रतिदिन साय 7 बजे से 10 बजे तक हो रहा है।

No comments