Breaking News

भक्ति मार्ग पर चलने के लिये ज्ञान का प्रकाश आवश्यकः छाबड़ा

# भक्ति मार्ग पर चलने के लिये ज्ञान का प्रकाश आवश्यकः छाबड़ा
जौनपुर। भक्ति मार्ग पर चलने के लिये ज्ञान का प्रकाश आवश्यक है। ज्ञान की रोशनी हमें सही दिशा में जाने का मार्ग दिखाती है। ज्ञान का उजाला जिसके जीवन में आ जाता है, उसकी आत्मा भी रोशन हो जाती है। उजाले के कारण भटकन समाप्त हो जाती है। उक्त उद्गार मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन व नौपेड़वां सत्संग भवन के प्रांगण में उपस्थित विशाल संत समूह को सम्बोधित करते हुये कानपुर से आये मोहन सिंह छाबड़ा कोआर्डिनेटर ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि आज सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज दुनिया के किसी एक हिस्से में नहीं, बल्कि पूरे विश्व में ब्रम्हज्ञान देकर समस्त मानव मात्र का कल्याण कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य वक्ता मुकेश राव, राजेश लाला, श्याम लाल साहू संयोजक, अमरनाथ, मालती, सुनीता, सचिन जायसवाल, विजय बहादुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन उदय नारायण जायसवाल ने किया।

No comments