Breaking News

पीएचडी संघर्ष मोर्चा ने रिक्शा चलाकर जताया कुलपति का विरोध

# पीएचडी संघर्ष मोर्चा ने रिक्शा चलाकर जताया कुलपति का विरोध
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग को लेकर पीएचडी संघर्ष मोर्चा लगातार आंदोलनरत है। मोर्चा के प्रतिनिधित्वकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आंदोलन के प्रथम दिन कलेक्ट्रेट में धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा गया था। एक सप्ताह का समय मांगा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर नगर के बड़े हनुमान मंदिर के प्रांगण में विवि प्रशासन की सद्बुद्धि के लिये हवन-यज्ञ किया गया। साथ ही प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। इसी क्रम में कुलपति प्रो. राजाराम यादव के प्रतीकात्मक तस्वीर पर कालिख पोत करके गुस्से का इजहार कर चुके पीएचडी अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को नगर के रोडवेज तिराहे से लेकर अम्बेडकर तिराहे तक रिक्शा चलाया। साथ ही विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये विरोध जताया। इस अवसर पर सपा नेता अतुल सिंह, समाजसेवी विकास तिवारी एडवोकेट, गौरव सिंह, संजय सोनकर, विजय प्रताप, शिवम सिंह, अमित श्रीवास्तव, नीरज यादव, सचिन यादव, मोनू, चन्द्रपाल, संदीप, अनुश्री, प्रियंका यादव, रामबचन यादव, शशांक मिश्र, अभय, अमन, रूपेन्द्र सोनकर, गौरव सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।

No comments