Breaking News

स्वस्थ्य तन-मन से होता है बुद्धि का विकासः कुलपति

# स्वस्थ्य तन-मन से होता है बुद्धि का विकासः कुलपति
कुकड़ीपुर में जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से कुकड़ीपुर गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को ग्रामीण जागरूकता अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा। शिविर में कुल 190 बच्चे, बूढ़े, जवान आदि पंजीयन कराकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाये जहां गांव के विकास के लिये कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने जोर दिया। इस मौके पर प्रो. यादव ने कहा कि जिस तरह से तन-मन स्वस्थ रहेगा, उसी तरह से बुद्धि-मस्तिष्क का विकास होता है। इसके चलते शिक्षा गुणवत्ता अपने आप बढ़ जाती है। रोग को अपने शरीर को छूने न दें। इसके लिये स्वच्छता, सफाई व शरीर की चिकित्सकीय परीक्षण जरूरी है। ग्राम प्रधान लालचन्द्र यादव ने कहा कि विवि का यह कदम प्रशंसनीय व सराहनीय है। गोद लेकर वह गांव के विकास में जुड़ गया है। राष्ट्रीय सेवायोजना के समन्वयक डा. राकेश यादव कहा कि गोद लिये गांव में शिक्षा स्वास्थ्य विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। शिविर में 190 लोगों ने पंजीकरण कराया जिसमें ब्लड जांच से 142, दवा वितरण से 153, हिमोग्लोबिन से 150, टीबी जांच से 50 लोग लाभान्वित हुये। इसके अलावा वजन, लम्बाई, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की भी जांच की गयी। इस अवसर पर डा. रेहान, डा. पुनीत सिंह, डा. संजय श्रीवास्तव, डा. राजीव कुमार, डा. विजय बहादुर मौर्य, डा. धर्मेन्द्र सिंह, दयाराम यादव, राम भारत, रमाशंकर, हरदेव, संजय दुबे, जयचन्द, डा. जान्हवी सिंह, डा. अनु त्यागी, डा. विनय वर्मा, डा. कमलेश पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments