Breaking News

रामलीला में बालि वध का हुआ भावपूर्ण मंचन

# रामलीला में बालि वध का हुआ भावपूर्ण मंचन
जौनपुर। जनपद के सिरकोनी क्षेत्र के गोपीपुर गांव में चल रही रामलीला में सीता हरण, सुग्रीव मित्रता, लंका दहन व बालि वध का भावपूर्ण मंचन किया गया। सुग्रीव-बालि के युद्ध में जब प्रभु राम छिपकर तीर मारते हैं। यह दृश्य देखकर दर्शक भाव विभोर हो गये जहां जय श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया। सुग्रीव की भूमिका मनोज सिंह, बाली की भूमिका पंकज सिंह, राम की भूमिका शिबू सिंह ने किया। इसके पहले रामलीला का शुभारम्भ भाजपा नेता सुनील सिंह ने फीता काटकर किया जिसके बाद टीडी कालेज के छात्र नेता विशाल सिंह ने राम-लक्ष्मण-सीता जी की आरती उतारी। इस दौरान कृष्ण मुरारी ने एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर रविन्द्र बहादुर सिंह, धीरज सिंह, संतोष सिंह, सूर्यभान सिंह, मनोज सिंह, सतपाल, शिवशंकर सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, अनुज सिंह, जैकी सिंह, प्रभाकर सिंह, वन्देश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments