सभी लोग लें स्वच्छता का संकल्पः प्रदीप जायसवाल
# सभी लोग लें स्वच्छता का संकल्पः प्रदीप जायसवाल
शाहगंज पहुंची संकल्प पदयात्रा का हुआ जोरदार स्वागत
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चल रहा संकल्प पदयात्रा खुटहन से चलकर शाहगंज पहुंचा। इसको लेकर भाजपा मण्डल शाहगंज द्वारा आजमगढ़ मार्ग पर स्थित शाहगंज पैलेस पर यात्रा में शामिल लोगों का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद नगर उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में यात्रा पुरानी बाजार से होते हुये कोतवाली पहुंचा जहां सभी लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा व स्थल की सफाई करके श्रमदान किया। इस दौरान श्री जायसवाल ने कहा कि आप सब स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर संकल्प लें। इसके बाद यात्रा नगर भ्रमण करते हुये पुनः पैलस पहुंचा जहां विश्राम के बाद पूर्व सांसद डा. केपी सिंह क्षेत्र के ने गोड़िला फाटक के पास स्थित मन्दिर पर पौधरोपण किया। इसके बाद विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम करते हुये यात्रा अरसिया के लिये रवाना हो गया। इस अवसर पर नगर पालिका शाहगंज अध्यक्ष गीता जायसवाल, विनय सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय, सर्वेश चौरसिया मनोज पाण्डेय, सुनील अग्रहरि, देवी प्रसाद चौरसिया, आजाद पाल, हरेन्द्र यादव, रामजी यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments