Breaking News

शिक्षक श्याम सुंदर की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित

# शिक्षक श्याम सुंदर की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित
जनपद के तमाम गुरूजनों को किया गया सम्मानित
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव गन्ना शिवशंकर द्विवेदी ने कहा कि श्याम सुंदर उपाध्याय एक अच्छे शिक्षक रहे। उनके द्वारा पढ़ाये गये छात्र आज देश के कोने-कोने में सर्वोच्च पदों पर बैठे हैं। ऐसे में हिन्दी के इस महान शिक्षक को आदर्श मानते हुये उनके बताये मार्ग पर आगे चलना चाहिये। उक्त बातें उन्होंने नगर के इंग्लिश क्लब में आयोजित शिक्षक श्याम सुंदर उपाध्याय की स्मृति में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कही। इसी क्रम में विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षकों के ऊपर आने वाले भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी होती है। कार्यक्रम में सम्मानित सभी शिक्षकों ने अपने कार्यकाल में कार्य को बखूबी अंजाम दिया। ऐसे में इन गुरुओं को सच्चे मन से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. डीडी दूबे ने कहा कि कोई दूसरा व्यक्ति किसी को सम्मानित व अपमानित नहीं कर सकता है। इस दौरान पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. डीडी दूबे, पूर्व डीन डा. पीसी विश्वकर्मा, पूर्व विभागाध्यक्ष तिलकधारी सिंह, पूर्व चिकित्सा अधिकारी डा. एचएन पाण्डेय, पूर्व प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय डा. सुधा कुमार, राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक शिवजोर, उप राष्ट्रपति से पुरस्कृत मुन्नी बेगम, उप क्रीड़ाधिकारी रूस्तम खां, डा. सत्य प्रकाश सिंह, राज कालेज के विभागाध्यक्ष डा. अखिलेश्वर शुक्ला, योग गुरू अचल हरिमूर्ति, शिक्षक अरविन्द मिश्र को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला सूचना अधिकारी त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, कांग्रेस नेता डा. राकेश उपाध्याय, अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव, विजय शंकर उपाध्याय, डा. मधुकर तिवारी, विनय सिंह, धनंजय सिंह, राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। अन्त में आयोजक विकेश उपाध्याय व विवेक उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विकास तिवारी ने व्यक्त किया।

No comments