Breaking News

ग्रामीण जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

# ग्रामीण जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में करंजाकला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में ग्रामीण जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को हुआ। इस दौरान फार्मेसी संस्थान के प्रशिक्षुओं सहित डा. रेहान ने प्राथमिक स्कूल सुल्तानपुर के बच्चों सहित ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम समन्वयक राकेश यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर में पंजीकृत 182 लोगों में 52 बच्चों की  टीबी जांच, 63 लोगों की हीमोग्लोबिन, 164 लोगों को दवा वितरण, 181 लोंगों का वजन और लम्बाई की माप, 52 लोगों के ब्लड प्रेशर की जांच, 132 का ब्लड ग्रुप टेस्ट एवं 26 लोगों के शुगर की जांच हुई। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका जीनत शमीम, बबिता यादव, अनीता यादव, संतोष कुमार, मंजू देवी, सुनीता देवी, राम मनोरथ चौहान, सहदेव, अमर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी विनय वर्मा ने रूप-रेखा प्रस्तुत की तो प्रधानाध्यापक स्वतंत्र पटेल ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments