Breaking News

नये डीएम ने संभाला कार्यभार, पहले ही दिन किया ताबड़तोड़ निरीक्षण

# नये डीएम ने संभाला कार्यभार, पहले ही दिन किया ताबड़तोड़ निरीक्षण
जौनपुर। नवागत जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बीती रात कार्यभार संभाला एवं गुरूवार को सुबह लगभग 9 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुनवाई कक्ष में बैठकर जनसमस्याएं सुनीं। करीब साढ़े 11 बजे सुनवाई कक्ष से निकलकर कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों, सदर तहसील, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, रिकार्ड रूम, नकल विभाग सहित अन्य का निरीक्षण किया। बता दें कि गत दिवस यहां के जिलाधिकारी रहे अरविन्द मलप्पा बंगारी समेत 13 आईएएस का तबादला कर दिया था। इसके तहत बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश सिंह को जौनपुर की कमान सौंपी गयी। बीती रात कार्यभार संभालने के बाद गुरूवार की सुबह निर्धारित समय पर जन सुनवाई कक्ष पहुंचे। कक्ष में पहले से मौजूद तमाम अधिकारियों को अपने कार्यालय में जाकर सरकार और जनता का कार्य करने का निर्देश दिया तथा स्वयं अकेले ही जनता की फरियाद सुनकर निस्तारण किये। इसके बाद उन्होंने उपरोक्त कार्यालयों का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक पटल से सम्पादित किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही नाजिर कलेक्ट्रेट को एनआईसी के पास इण्टरलाकिंग लगाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों को समय से जारी करने का निर्देश देते हुये उन्होंने कार्यालयों में लगे ट्यूब लाइट हटाकर एलईडी बल्ब का प्रयोग करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में एआर बाबू को अभिलेखागार तामीला का निरीक्षण करने को कहते हुये उन्होंने उनसे जनसूचना और वसूली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। इसी दौरान उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक श्रीप्रकाश गौतम से पूछा कि विभाग द्वारा कौन सी योजनाएं चलायी जा रही हैं। तहसीलदार ज्ञानेन्द्र सिंह को बैनामा के प्रकरण को शीघ्र निस्तारण कराने, राजस्व बार के सामने इण्टरलाकिंग एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश दिया। वहीं जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी से लम्बित विधवा पेंशन के सूची मांगते हुये फाइलों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया।

No comments