Breaking News

पाल समाज ने मनसूखा राम को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

# पाल समाज ने मनसूखा राम को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जौनपुर। पाल समाज का मान-सम्मान बढ़ाने वाले एवं जौनपुर के गड़रिया समाज के अनमोल रत्न मनसूखा राम पाल के निधन पर शोकसभा हुई। वन विहार के पाल विकास स्कूल कन्हईपुर में आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता पाल सेवा संघ के हौसला प्रसाद पाल ने किया। इस मौके पर मुम्बई से आये समाज के चौकीदार विवेक पाल, राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू राम पाल, पाल एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अच्छे लाल पाल, राष्ट्रीय संयोजक रतन लाल पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग पाल, जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सुनील पाल, सुजीत पाल, मीडिया प्रभारी विनोद पाल, पूर्वांचल इकाई के पूर्व अध्यक्ष राजेश पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रतीपाल पाल, श्रीपाल, पूर्व संयोजक विकास पाल, देव नारायण पाल, समाजसेवी डा. अवधनाथ पाल, डा. विनोद पाल, वाराणसी के भैया लाल पाल सहित तमाम लोगों ने स्व. पाल को याद करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

No comments