कच्चा मकान ढहा, पड़ोस का पक्का मकान ध्वस्त
# कच्चा मकान ढहा, पड़ोस का पक्का मकान ध्वस्त
जौनपुर। जनपद के जलालपुर क्षेत्र के ग्रामसभा कुसिया में पन्ना लाल का कच्चा घर बारिश के चलते अचानक गिर गया। कच्चे मकान की दीवार गिरने से पड़ोसी खरपत्तू का पक्का मकान का एक कमरा बुरी तरह ध्वस्त हो गया। मकान गिरने की आवाज से पक्के मकान में सो रहे खरपत्तू राम का परिवार बाहर भागकर किसी तरह जान बचाया। देखते ही देखते मौके पर जुटे लोगों की मदद से मलबा हटाया गया। मलबा हटाने में प्रदीप कुमार, पन्ना लाल, दिलीप कुमार, मेवा राम, रमेश कुमार, खरपत्तू, राकेश कुमार आदि रहे।
No comments