Breaking News

त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन ने की शान्ति समिति की बैठक

# त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन ने की शान्ति समिति की बैठक
जौनपुर। धनतेरस, दीपावली, छठ, भैया दूज सहित अन्य त्योहारों के अलावा श्रीराम मंदिर के सम्बन्ध में अदालत के आने वाले संभावित फैसले के मद्देनजर जनपद में शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने के लिये जिलाधिकारी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में जिला शान्ति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस मौके पर उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि बाजार, भीड़ वाले इलाके व आबादी में पटाखों की दुकानें नहीं लगनी चाहिये और न ही ऐसे इलाकों में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री होनी चाहिये। पटाखा की दुकानों के लिये एक खुला स्थान निर्धारित कर लिया जाय। यदि कोई पटाखा फैक्ट्री बाजार अथवा आबादी वाले इलाके में हो तो उसका लाइसेंस तत्काल निरस्त कर दिया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि शहर के अन्दर साफ-सफाई करा लिया जाय। दीपावली के बाद अगले दिन पूरी शहर में सफाई करायी जाय। लक्ष्मी पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी करायेंगे। जनपद में शान्ति बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि त्योहार पर विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे रहनी चाहिये। एक कण्ट्रोल रूम बनाय जाय जहां आम नागरिक बिजली से सम्बन्धित शिकायतें कर सकें। इसी क्रम में आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क है। अफवाह फैलाने वाले एवं कानून और शाति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने वाला मैसेज न डाले। उन्होंने व्यापारियों से अपील किया कि त्योहार के समय सड़क पर दुकानें न लगायंे। दुकान का सामान शटर तक ही रखें जिससे अतिक्रमण न होने पाये। उन्होंने बताया कि लाउडस्पीकर की आवाज 80 डेसीबल तक ही अनुमन्य है। इससे तेज आवाज में कोई लाउडस्पीकर अथवा डीजे न बजाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय आरपी मिश्र, डा. सुनील वर्मा, अपर आरक्षी अधीक्षक द्वय अनिल पाण्डेय, संजय राय, समस्त क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी जौनपुर आरके प्रसाद, मछलीशहर अनिल सिंह, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, संजय अस्थाना, कृष्ण कुमार जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments