जारा इवेंट ने कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव को किया सम्मानित
# जारा इवेंट ने कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव को किया सम्मानित
जौनपुर। जारा इवेंट द्वारा गत दिवस नगर के विवाह मैरेज लॉन में आयोजित डाण्डिया महोत्सव में विशेष सहभागिता के लिये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष/प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। जारा इवेंट के निदेशक सलमान शेख ने नगर के मियांपुर की नई कालोनी में स्थित श्री श्रीवास्तव के आवास पर जाकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर सरोज श्रीवास्तव, पत्रकार संजय अस्थाना, तारा सिंह चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments